परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा भाईंदर मनपा चुनाव में शिवसेना का विकास और विधायक नरेंद्र मेहता की मगरूरी अब जनता के समझ में आ चुकी है। हम महायुति सरकार में हैं, परंतु स्थानीय मनपा में चल रही दादागिरी और मगरूरी की लड़ाई हम लड़ रहे हैं।
यह बात राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने नवभारत से बातचीत करते हुए कही। परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मीरा भाईंदर शहर के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध हुई जिसके आधार पर पानी, पक्की सड़कें और अन्य जरूरी वास्तु का निर्माण शहर में किया गया।
हमने हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य लगातार किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। परंतु कुछ लोग इस विकास में बाधा बनते आए। इसलिए आज महापालिका उप चुनाव का समीकरण बदला हुआ है। लोग शिवसेना के साथ आ रहे हैं।
हर समाज के लोग हमारे विकास कार्यों से प्रभावित होकर शिवसेना को समर्थन दे रहे हैं। ठाणे में महायुति जबकि मीरा भाईंदर में अलग अलग चुनाव लड़ने के मुद्दे पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मात्र विधायक मेहता की वजह से यहां समस्या खड़ी हुई है। हम लोग महायुति के माध्यम से ही लड़ना चाहते थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे कहा था कि जहां तक हो सके एक कदम पीछे हटकर युति करनी है। मुंबई में महायुति हो गई। ठाणे में महायुति हो गई है। मैं, पालघर में जिस जिले का संपर्क मंत्री था वहां भी वसई विरार में महायुति हो गई। मगर मीरा में आखिरी दम तक आखिरी दिन तक महायुति हो, इसके लिए कोशिश कर रहा था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर रहा था। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण से बात कर रहा था। मगर वह स्थानीय नेता नरेंद्र मेहता के अड़ियल रवैए और जिद की वजह से संभव नहीं हो सका।
परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि ठाणे में जिस तरह से हमने युति की है, हमने हमारे कॉर्नस्टट्यूएंसी की चार जगह भारतीय जनता पार्टी को दी है, उसी तरह से आप भी वहां करो, क्योंकि ठाणे में हम बड़े भाई हैं मीरा भाईंदर में आप बड़े भाई हो।
ये भी पढ़ें :- Thane News: मीरा-भाईंदर में ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक जंग, बना एंटी-ड्रग यूथ स्क्वॉड
ठाणे में हमने 40 जगह दी है, आप यहां पर हमको 36 जगह दे दो चाहे उसमें भी और दो चार जगह कम कर दो। हम लोग तो तैयार थे। मैं उनके कार्यालय में जाकर घंटों बैठा। कई कदम पीछे लिए। परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानने वाले हैं। देवेंद्र फडणवीस के विकास कार्यों को लेकर हम राज्य में उनके साथ मंत्री हैं।