प्रतीकात्मक फोटो
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में शुक्रवार शाम को औद्योगिक परिसर में भीषण आग लग गई। आग की घटना शाम करीब छह बजे कल्हेर स्थित औद्योगिक-सह-गोदाम परिसर में हुई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी को हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से परिसर की कम से कम आठ इकाइयां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल वाहनों को लगाया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। शाम से दमकल की गाडियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Air India के विमान में आई खराबी, दो घंटे के बाद त्रिची एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग, 140 यात्री थे सवार
भिवंडी के एक गोदाम में 5 अक्टूबर को आग लगी। जिसके बाद पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। यह घटना राज्य में मुंबई-नासिक हाईवे के पास हुई। गोदाम में भारी मात्रा में हाइड्रोलिक ऑयल, कपड़े, प्लास्टिक और केमिकल था, जिसके कारण आग बेकाबू हो गई। इस घटना में भी किसी की हताहत होने की खबर नहीं आई थी। भिवंडी में ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक और बड़ा ट्रेन हादसा; तमिलनाडु में मालगाड़ी से जा टकराई बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बोगी में लगी आग