महावितरण (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: महावितरण में कार्यरत कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाली विविध 7 बिजली कर्मचारी यूनियनों से जुड़े कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 9 से 11 अक्टूबर तक हड़ताल पर हैं।
इस 3 दिवसीय हड़ताल के दौरान सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महावितरण ने ठोस निर्णय लिए हैं, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध हो। वहीं महावितरण ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हड़ताल को अवैध बताते हुए महकमे द्वारा ‘मेस्मा’ लागू’ किया गया है।
महावितरण प्रशासन ने इस हड़ताल से निपटने के लिए आपातकालीन योजना बुधवार को पूरी कर ली और पूरे राज्य में बिजली व्यवस्था को तैयार रखा गया है। साथ ही गंभीर कारणों से ली गई छुट्टियों को छोड़कर, सभी इंजीनियरों, अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। छुट्टी पर गए कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।
इस समय महाराष्ट्र भारी बारिश और बाढ़ के संकट से उबर रहा है। इसके लिए सभी सरकारी एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार भी आने वाला है। इस संदर्भ में हड़ताल में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों को बिना देरी किए अपने-अपने कार्यालयों में लौटकर अपने सरकारी कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। महावितरण की ओर से निदेशक (मानव संसाधन) राजेंद्र पवार ने कर्मचारियों से कहा है कि वे बाढ़ की स्थिति के संकट काल और त्योहारों के मौसम में नागरिकों को त्वरित बिजली सेवा प्रदान करके सहयोग करें।
ये भी पढ़ें :- Thane News: ‘मेहनत करे मुर्गा, अंडा खाए फकीर’, सोशल मीडिया पर भिड़े गायकवाड़