महाराष्ट्र टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट दौरे के लिए रवाना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Thane News: महाराष्ट्र के उभरते क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मौका आया है। महाराष्ट्र की टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के एक महत्वपूर्ण क्रिकेट दौरे पर रवाना हुई है, और इस टीम में कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र के 7 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। गौरतलब है कि कल्याण की ‘संतोष स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी’ की टीम लगातार 17वें साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं और उच्च प्रशिक्षण के लिए विदेश दौरे पर गई है।
यह दौरा 23 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किया जा रहा है। राज्य के 14 खिलाड़ियों का एक दल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिताओं और विशेष प्रशिक्षण के लिए इस दौरे में शामिल हुआ है।
रुद्र मेधी, साई पाटिल, घनमृत पाटिल, कृष्णा धामी, यश भुरभुड़ा, अंश यादव, शार्दुल मुराडे, सात्विक कारेकर, क्षितिज बिरे, राजवीर कुटे, देवांश सोनवणे, नक्ष सिंह, सर्विल दिवते और वेदिका कुंभार्दे इस टीम में शामिल हैं।
इस दौरे के दौरान, संतोष स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी द्वारा चुनी गई महाराष्ट्र की टीमें दो डे-नाइट और छह टी-20 मैच खेलेंगी। इन युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोर्कल बंधुओं और लायंस के मुख्य कोच कर्ट
ये भी पढ़े: फडणवीस को महाराष्ट्र ही प्यारा…कहा-दिल्ली अब भी बहुत दूर, 2029 तक बना रहूंगा मुख्यमंत्री
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्थित प्रसिद्ध ‘क्रिकेट क्लब ऑफ़ ईस्टर्न क्रिकेट अकादमी’ ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है। आयोजक संतोष पाठक ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस क्रिकेट प्रशिक्षण और मैचों से युवा भारतीय खिलाड़ियों को निश्चित रूप से बहुत लाभ होगा। परेश हिंदूराव मुख्य कोच के रूप में टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पूर्व विधायक संजय दत्त, बृजकिशोर दत्त और महाराष्ट्र खेल नीति समिति के सदस्य अविनाश ओमबासे ने इस युवा टीम को बधाई दी है।