
कल्याण : डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र (Dombivli MIDC Area) में कल्याण शील रोड पर दावड़ी नाका के पास श्रेया होटल के सामने बड़ी पाइप लाइन (Pipe Line) के वॉल्व (Valve) से सुबह से ही पानी का रिसाव शुरू हो गया है और नागरिकों ने इसकी सूचना एमआईडीसी कार्यालय को दी है फिर भी रिसाव रोका नहीं गया हैं। पिछले कई सालों से एमआईडीसी की पानी की पाइपलाइनों से इस तरह के कई रिसाव हो रहे हैं। लेकिन एमआईडीसी द्वारा अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त पाइप लाइन के वॉल्व से छेड़छाड़ किए जाने के कारण आए दिन रुक-रुक कर पानी का रिसाव होता रहता है। इस पाइप लाइन के वॉल्व से होने वाले रिसाव को रोकने के उद्देश्य से जागरूक नागरिकों द्वारा MIDC प्रशासन को कई अच्छे सुझाव दिए गए हैं।
जिसमें पाइपलाइन वाल्व पर ग्रिड बॉक्स (लोकन की जाली) बनाना शामिल है। मुंबई महानगरपालिका ने पाइपलाइनों पर ऐसे मेश बॉक्स लगाए हैं। साथ ही इस पाइप लाइन पर निर्धारित दूरी पर सीसी कैमरे भी लगाए जाएं। यदि इन दोनों सुझावों में से एक पर भी अमल किया जाता है तो इस प्रकार के पाइपलाइन लीकेज को कुछ हद तक रोका जा सकता है। इससे MIDC में 15 प्रतिशत पानी के रिसाव की दर में और कमी आने की संभावना है। सामाजिक कार्यकर्ता राजू नलावडे ने मांग की हैं कि एमआईडीसी को इस पर विचार करना चाहिए और इन उपायों को तुरंत करना चाहिए।






