कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Kalyan Dombivali News: कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका ने शहर के सार्वजनिक उद्यानों को सुरक्षित, आधुनिक और परिवारों के लिए अधिक अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
सुरक्षा संबंधी बढ़ती चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मनपा ने अपने बजट में तय लक्ष्य के मुताबिक शहर के प्रमुख उद्यानों में व्यापक सीसीटीवी निगरानी और सजावटी प्रकाश व्यवस्था स्थापित कर दी है।
मनपा आयुक्त अभिनय गोयल के निर्देश के बाद विद्युत विभाग ने सुरक्षा परियोजना को समयबद्ध तरीके से लागू किया। मनपा ने न सिर्फ उद्यानों को हाई-सिक्योरिटी जोन में बदला, चल्कि रात के समय में भी नागरिकों को सुरक्षित और सहज महसूस कराने के लिए आकर्षक लाइटिंग से पूरा वातावरण रोशन कर दिया है।
उद्यानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शेनले लेक, नाना धर्माधिकारी गार्डन, रमाबाई आंबेडकर गार्डन, मोनाताई ठाकरे गार्डन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्विमिंग पूल और अन्य प्रमुख स्थलों पर कुल 179 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इन कैमरों की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों पर रोक लगेगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। रात में टहलने वाले वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और महिलाओं के लिए यह व्यवस्था सुरक्षा कवच साबित होगी।
ये भी पढ़ें :- Thane Municipal Corporation में लापरवाही पर सख्ती, अधिकारियों को मूवमेंट रजिस्टर रखने का आदेश
रात में पाकों को सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए मनपा ने 167 सजावटी लाइट खंभे लगाए हैं। कारभारी उद्यान, धर्मवीर आनंद दिघे उद्यान, नाना धमर्माधिकारी उद्यान, सावरकर उद्यान, नाना-नानी पार्क सहित अन्य उद्यानों में नई एलईडी लाइटिंग ने पाकों का पूरा माहौल बदल दिया है। लोगों का कहना है कि पहले अंधेरा रहने के कारण कई क्षेत्रों में लोग शाम के बाद पाकों में जाने से हिचकते थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।