हल्दी कार्यक्रम (सौ. सोशल मीडिया )
Kalyan food poisoning incident: कल्याण शहर की हाई-प्रोफाइल मोहन प्राइड इमारत में आयोजित हल्दी समारोह उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब भोजन करने के बाद करीब 40 से 50 मेहमानों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।
उल्टी, दस्त और चक्कर जैसी शिकायतों के चलते सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मोहन प्राइड इमारत में रहने वाले संजित बाविस्कर की बेटी का रविवार को विवाह होना था।
इससे पहले शनिवार को हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह में आए मेहमानों ने कैटरिंग द्वारा उपलब्ध कराया गया भोजन किया, जिसके कुछ समय बाद ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने लगे।
घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विषबाधा की चपेट में खुद दुल्हन, उसकी मां रेखा बाविस्कर और बहन भी आ गईं। अचानक बिगड़ी हालत के कारण दुल्हन को गहरा मानसिक आघात पहुंचा और विवाह की तैयारियां बीच में ही रोकनी पड़ीं।
परिजनों और स्थानीय नागरिकों की मदद से पीड़ितों को कल्याण, मुरबाड, अंबरनाथ और उल्हासनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार समय पर उपचार मिलने से अधिकांश मरीजों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें :- BMC Elections में 72 सीटों को आदित्य ठाकरे ने बताया नैतिक जीत, बोले-पावर और पैसे के खिलाफ संघर्ष सफल
इस गंभीर घटना के बाद विवाह कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया। दुल्हन के पिता संजित बाविस्कर ने खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन में कैटरिंग संचालक राज विलास पराते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और भोजन की गुणवत्ता व लापरवाही के पहलुओं की जांच की जा रही है।