कल्याण डोंबिवली मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Kalyan Dombivli News In Hindi: कई दिनों से चली आ रही बैठकों और गहन चर्चाओं के बाद आखिरकार कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव के लिए शिवसेना-भाजपा में महायुति का फॉर्मूला तय हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस फॉर्मूले के तहत शिवसेना 65 सीटों और भाजपा 57 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि फॉर्मूला तय होते ही भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं में असंतोष खुलकर सामने आ गया है। खासकर कल्याण पूर्व में भाजपा को मात्र 7 और कल्याण पश्चिम में 9 सीटें मिलने की चर्चा ने पार्टी के भीतर नाराजगी पैदा कर दी।
फॉर्मूले की जानकारी सामने आते ही देर रात बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विधायक सुलभा गायकवाड़ के कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए सीट बंटवारे पर सवाल खड़े किए, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सीटों के बंटवारे में उनके साथ अन्याय किया गया है।
कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराज़गी और मांगों को जिला अध्यक्ष नंदुर परब और चुनाव प्रमुख नाना सूर्यवंशी के समक्ष रखते हुए आग्रह किया कि उनकी बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाए, इस दौरान नाना सूर्यवंशी ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी भावनाओं को वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भाजपा को अपेक्षा से कम सीटें मिली हैं और इस विषय पर वरिष्ठ स्तर पर चर्चा की जाएगी।
इधर, शिवसेना और भाजपा के बीच सीटों का पैच सुलझता दिख रहा है, लेकिन दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी महायुति में शामिल होने को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ठाणे में महायुति के दोनों प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर राष्ट्रवादी ने इच्छुक उम्मीदवारों की सूची सीपी है।
ये भी पढ़ें :- Thane: भिवंडी चुनाव में टिकट संकट, छोटे दलों को मिल सकता है बड़ा मौका
जिला अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं हुई, तो पार्टी सोमवार को अपने 10 से 12 उम्मीदवारों के नामांकन राष्ट्रवादी के चुनाव चिन्ह पर दाखिल करेगी।