ठाणे एयर होस्टेज आत्महत्या (सौ. सोशल मीडिया )
Air Hostess Suicide Case: ठाणे जिले के कल्याण पूर्व इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय एयर होस्टेस की 28 दिसंबर 2025 को अपने ही घर में फांसी लगाकर मौत हो गई थी। शुरुआत में इस घटना को आकस्मिक मौत मानकर मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस जांच के बाद कहानी पूरी तरह बदल गई।
कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच में यह मामला आत्महत्या से कहीं आगे बढ़ता नजर आया। पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोबारा जांच शुरू की गई।
पुलिस ने मृतक युवती के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई। इसमें उसके 23 वर्षीय एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ हुई चैट्स सामने आईं, जिनमें मानसिक दबाव और भावनात्मक उत्पीड़न के संकेत मिले हैं। पुलिस का कहना है कि इन बातचीतों से युवती की मानसिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ने के सबूत मिले हैं।
जांच के दौरान युवती के बैंक खातों और डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड की भी जांच की गई। इसमें सामने आया कि दोनों के बीच पैसों का लेन-देन हुआ था, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आर्थिक दबाव तो आत्महत्या की वजह नहीं बना।
पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक्स-बॉयफ्रेंड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: पुणे मनपा मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
कोलसेवाड़ी पुलिस का कहना है कि मामले में मिले डिजिटल और वित्तीय सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना से पहले पीड़िता किन परिस्थितियों से गुजर रही थी।