उप मुख्यमंत्री शिंदे (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: मुंबई-ठाणे-मीरा-भाईंदर को जोड़ने वाले घोडबंदर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या दिनों दिन गंभीर बनती जा रही है। घोडबंदर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने को लेकर सरकार की तरफ से कदम उठाया जा रहा है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गायमुख और फाउंटेन के बीच सड़क को चौड़ा करने के लिए वन विभाग के रोड़ा को जल्द से जल्द हटाने के का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। घोडबंदर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर बुधवार को राज्य की उप राधानी नागपुर के विधानसभा भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।
जिसमें परिवहन मंत्री सरनाइक, संबंधित विभागों के सचिव और ठाणे व मीरा-भाईंदर मनपा के आयुक्त मौजूद थे। मीरा-भाईंदर और ठाणेकरों की तरफ से लंबे समय से घोडबंदर रोड को चौड़ा करने की मांग की जा रही है।
घोड़बंदर से फाउंटेन होटल और फाउंटेन होटल से गायमुख दोनों सेक्शन पर सड़क चौड़ी करने व विकास के कामों में तेजी लाने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) बहुत जरूरी है।
दोनों महानगर पालिकाओं ने अपने प्रपोजल फरिस्ट डिपार्टमेंट को सौंप दिए हैं। लेकिन अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई निर्णय नहीं किया गया है। उप मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी निर्देश दिया है कि दोनों महानगर पालिका एक कोऑर्डिनेशन ऑफिसर नियुक्त करें ताकि विभाग द्वारा बताई गई गलतियों को तुरंत दूर किया जा सके।
ये भी पढ़ें :- Pune: येडगांव बांध की बाई नहर की 60 किमी मरम्मत शुरू, 82 करोड़ की परियोजना मंजूर