प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Illegal Clinic In Bhiwandi: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बिना वैध लाइसेंस के क्लिनिक संचालित करने के आरोप में चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत नगर निगम अधिकारियों और पुलिस ने 8 अक्टूबर को भिवंडी के गायत्री नगर और गांधी नगर इलाकों में संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान ऐसे क्लिनिक का पता चला, जहां अयोग्य व्यक्ति मरीजों का इलाज कर रहे थे और एलोपैथिक दवाइयां लिख रहे थे।
भिवंडी-निजामपुर शहर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद शोएब अंसारी की शिकायत के आधार पर सलमा बानो जनुएल शेख (40), नीलम रतन चौरसिया (39), नुसरत बानो सुफियान खान (46) और नासाद बानो मुमताज अंसारी (44) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्लिनिक से बड़ी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन, चिकित्सा उपकरण और फर्जी प्रमाणपत्र जब्त किए हैं। यह कार्रवाई ऐसे फर्जी चिकित्सकों और अयोग्य व्यक्तियों को मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क करने के उद्देश्य से की गई है।
हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- CM फडणवीस से मुलाकात करेंगे संजय राउत! पत्र लिखकर मांगा समय, महाराष्ट्र की सियासत में मची हलचल
अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध रूप से चिकित्सा पेशा करने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसना है। नगर निगम और पुलिस की टीम लगातार ऐसे क्लिनिक की निगरानी कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
भिवंडी नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध या बिना लाइसेंस वाले क्लिनिक में इलाज कराने से बचें और अगर किसी अयोग्य व्यक्ति द्वारा इलाज किए जाने की सूचना मिले तो तुरंत नगर निगम या पुलिस को सूचित करें।
इस छापेमारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा के मामलों में कोई समझौता नहीं कर रहे हैं और फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)