ठाणे में लगी आग (pic credit; social media)
Fire in Thane: ठाणे में गुरुवार की सुबह ठाणे के सैंनाथ नगर स्थित विकस को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक बिजली मीटर कैबिनेट से धुआं और लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया और करीब 29 बिजली मीटर जलकर खाक हो गए। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे सोसायटी परिसर में अचानक धुआं फैलने लगा। लोग जब नीचे पहुंचे तो देखा कि मीटर बॉक्स से आग की लपटें निकल रही थीं। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है और उन्होंने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों का कहना है कि सभी जले हुए मीटर जल्द बदले जाएंगे और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- नागपुर में आग का तांडव, पटाखों का गोदाम जलकर खाक, 2 की जिंदा जलकर मौत
हादसे के बाद सोसायटी के लोगों में दहशत फैल गई। एक निवासी ने कहा, सुबह-सुबह अगर यह आग ज्यादा फैल जाती तो पूरा बिल्डिंग ब्लॉक खतरे में आ सकता था। शुक्र है कि दमकल समय पर पहुंची और हादसा टल गया।
दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के बाद सोसायटी को चेतावनी दी है कि बिजली मीटर बॉक्स और वायरिंग की समय-समय पर जांच कराई जाए। अधिकारियों का कहना है कि अक्सर पुराने वायरिंग या लापरवाही से रखरखाव न होने के कारण ऐसे हादसे होते हैं।
स्थानीय नागरिकों और सोसायटी प्रबंधन ने प्रशासन से मांग की है कि मीटर बॉक्स को सुरक्षित तरीके से दोबारा तैयार किया जाए और आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि शहरी इलाकों में आग सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरतना कितना जरूरी है। लापरवाही जरा सी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।