भिवंडी फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई (pic credit; social media)
Fake Doctors in Bhiwandi: भिवंडी मनपा प्रशासक और आयुक्त अनमोल सागर के निर्देश पर फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी मुहिम शुरू कर दी गई है। शिकायतों की जांच और कार्रवाई के लिए मनपा ने विशेष समिति का गठन किया है। इस संबंध में मनपा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर ने परिपत्र जारी कर नागरिकों से आग्रह किया है कि वे केवल सरकारी मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य केंद्रों पर ही भरोसा करें और फर्जी डॉक्टरों से उपचार न कराएं।
भिवंडी में नागरिकों की सुलभ स्वास्थ्य सेवा के लिए बीजीपी दवाखाना और 19 शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचडब्ल्यूसी) काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल 39 केंद्र मंजूर हैं, जिनमें से 19 केंद्र भिवंडी में पहले से ही सेवाएं दे रहे हैं। मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नागरिक अपने स्वास्थ्य के लिए केवल इन सरकारी और मान्यता प्राप्त केंद्रों का ही इस्तेमाल करें।
आयुक्त अनमोल सागर ने निर्देश दिया कि फर्जी चिकित्सकों की पहचान, उनकी शिकायतों की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए समीक्षा समिति बनाए जाए। समिति में मनपा स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे संदिग्ध फर्जी डॉक्टरों की पहचान करें और नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें- भिवंडी मनपा चुनाव की आहट: घोषित हुई वार्ड संरचना, 15 सितंबर तक आपत्तियां-सुझाव दर्ज
डॉ. संदीप गाडेकर ने बताया कि मनपा का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और मानक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने चेतावनी दी कि फर्जी डॉक्टरों से उपचार करवाने वाले नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य जोखिम में पड़ सकता है। इसलिए केवल मान्यता प्राप्त केंद्रों पर ही उपचार करवाने की अपील की गई है।
मनपा प्रशासन का कहना है कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और जनहित के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करेगी बल्कि लोगों में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगी।
भिवंडी मनपा ने स्पष्ट किया कि इस मुहिम में कोई ढील नहीं दी जाएगी और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध चिकित्सक या निजी क्लिनिक से इलाज कराने से बचें और सीधे मनपा स्वास्थ्य केंद्रों का उपयोग करें।