बुलढाणा में बस में लगी आग (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Samruddhi Mahamarg Bus Fire: बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग पर एक ट्रैवल्स बस में अचानक आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सौभाग्य से चालक की सूझ-बूझ के कारण बस में सवार सभी 36 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए। यह घटना मेहकर तहसील के शिवणी पिसा गांव के पास मंगलवार (6 जनवरी) तड़के करीब 5 बजे घटी।
नागपुर से नाशिक जा रही ट्रैवल्स बस समृद्धि महामार्ग के मुंबई कॉरिडोर पर चैनल क्रमांक 300.1 के पास पहुंची ही थी कि शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में बस ने भीषण रूप धारण कर लिया।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को सचेत कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में सिंदखेड राजा के पास इसी तरह की एक घटना में 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी, जिसकी भयावह यादें इस हादसे से फिर ताजा हो गई।
चालक वाहिद शेख ने बताया कि बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। घटना के बाद यात्रियों की असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें वैकल्पिक वाहन से दुसरबीड टोल नाके तक सुरक्षित पहुंचाया गया। जली हुई बस को सड़क किनारे हटाए जाने से समृद्धि महामार्ग पर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़े – पाटीदार थे छत्रपति शिवाजी महाराज! केंद्रीय मंत्री पाटिल के बयान से महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल
इसी दिन बुलढाणा जिले में एक ही दिन में हुए दो और भीषण सड़क हादसे हुए जिससे पूरा इलाका दहल गया। धाड गांव के पास ST बस और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में एक टैक्सी खाई में गिर गई।
बुलढाणा-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे पर धाड गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छत्रपति संभाजीनगर से बुलढाणा की ओर जा रही शिवशाही ST बस की एक दोपहिया वाहन से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।