मामूली विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, महाराष्ट्र से आई दिल दहलाने वाली घटना
Maharashtra Crime News: डोंबिवली के कोलेगांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति ने मामूली घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है और मानपाड़ा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
कोलेगांव के एक किराए के कमरे में रहने वाले पोपट धाहिये और ज्योति धाहिये के वैवाहिक जीवन में पिछले कुछ महीनों से लगातार तनाव चल रहा था। बुधवार (26 नवंबर) को उनके बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ, जो इतनी बढ़ गई कि पोपट ने अपनी पत्नी ज्योति का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पोपट फरार हो गया। दंपति के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से जालना जिले का है। बेहतर रोजगार की तलाश में वे डोंबिवली आए थे। पोपट धाहिये डोंबिवली में एक बड़े निर्माण स्थल पर मजदूरी का काम करता था।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में टीचर के 20 हजार पद घटेंगे, हाईकोर्ट ने शिक्षक समायोजन की सभी याचिकाएं खारिज की
घटना की सूचना मिलते ही मानपाड़ा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने मृतक ज्योति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के असली कारण का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा। मानपाड़ा पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो विशेष जाँच दल गठित किए हैं और पुलिस युद्धस्तर पर पोपट धाहिये की तलाश कर रही है।