
भिवंडी महानगरपालिका (pic credit; social media)
Bhiwandi Municipal Corporation Election: मनपा के आगामी आम चुनावों की तैयारियों को लेकर मनपा प्रशासक अनमोल सागर ने चुनाव अधिकारी अमित सानप, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे समेत संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन पर विशेष जोर दिया गया। अनमोल सागर ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची को पोलिंग स्टेशनवार क्रमबद्ध किया जाए। साथ ही, बुर्काधारी महिला मतदाताओं की पहचान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने पुलिस निरीक्षकों को आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड अधिकारी राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग्स तत्काल हटाएं, अन्यथा संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। आचार संहिता के दौरान नियमों के उल्लंघन पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) को तुरंत सक्रिय करने और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Politics: कोकाटे के इस्तीफे के बाद उद्धव ठाकरे का दावा, “अब एक और मंत्री गिरेगा”
आयुक्त अनमोल सागर ने चुनाव निर्णय अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने और आवास व्यवस्था की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, नथना ससाने, डिप्टी कलेक्टर शशिकांत गायकवाड (ठाणे), हर्षलता गेडाम (रत्नागिरी), डिप्टी कलेक्टर (भूमि संपादन), जिला कलेक्टर महेश हरिश्चंद्र (मुंबई सिटी), मनपा उपायुक्त विक्रम दराडे (प्रशासन) और उपायुक्त (कर) बालकृष्ण क्षीरसागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।






