घायल शिवसेना पार्षद हेमंत चतुरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Shiv Sena Corporator Hemant Chature Attack: ठाणे जिले के बदलापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसेना के स्वीकृत नगरसेवक हेमंत चतुरे पर माघी गणपति पंडाल में जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि भाजपा नेता तेजस उर्फ बंटी म्हस्कर और उनके 20-25 समर्थकों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद चतुरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे में स्थित सोनिवली इलाके में गुरुवार शाम को यह हिंसक घटना तब हुई, जब शिवसेना पार्षद हेमंत चतुरे एक माघी गणपति पंडाल में दर्शन के लिए गए थे। चतुरे के सहयोगियों का आरोप है कि उसी समय भाजपा पदाधिकारी तेजस उर्फ बंटी म्हस्कर अपने 20 से 25 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने चतुरे पर घातक हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्हें वहां मौजूद जो भी सामान मिला, उसी से चतुरे की बेदम पिटाई की गई। इस हमले में चतुरे को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि सभी आरोपियों की पहचान की जा सके।
इस हमले के पीछे गहरी राजनीतिक पृष्ठभूमि है। सूत्रों के अनुसार, कुलगांव बदलापुर नगर परिषद में शिवसेना और भाजपा के बीच वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है। करीब दो साल पहले, शिवसेना के उपशहर प्रमुख बंटी म्हस्कर ने भाजपा विधायक किसन कथोरे के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया था, जिससे शिवसेना को बड़ा झटका लगा था। इसके जवाब में शिवसेना ने विधायक कथोरे के करीबी माने जाने वाले हेमंत चतुरे को अपनी ओर मिला लिया।
यह भी पढ़ें:- जब बाल ठाकरे के खिलाफ पार्टी के सीनियर नेता ने खोला था मोर्चा; जूतों से हुई थी पिटाई, मुंह पर पोत दी थी कालिख
हाल ही में हुए नगर परिषद चुनावों में बंटी म्हस्कर की पत्नी ने हेमंत चतुरे को बड़े अंतर से हराया था। हालांकि, चुनावी हार के बावजूद शिवसेना ने चतुरे को ‘स्वीकृत नगरसेवक’ मनोनीत कर दिया, जिससे स्थानीय स्तर पर दोनों गुटों के बीच खींचतान और बढ़ गई।
इस घटना के बाद से बदलापुर का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शिवसेना के शहरप्रमुख वामन म्हात्रे और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर इस हमले की कड़ी निंदा की है। समर्थकों का दावा है कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत चतुरे की जान लेने के उद्देश्य से किया गया था। वर्तमान में बदलापुर में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सत्ता है और रुचिता घोरपडे नगराध्यक्षा हैं। अब देखना यह होगा कि इस हमले के बाद स्थानीय भाजपा नेतृत्व और पुलिस प्रशासन क्या रुख अपनाता है।