(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे: ठाणे जिले के उल्हासनगर में विठ्ठलवाडी पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल पर ब्लेड से हमला करने के आरोप में पुलिस ने बाबासाहेब सोनावणे नामक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को भी ब्लेड मारकर घायल कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बाद कथित तौर पर उसने एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला उसको भी लहूलुहान कर दिया।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बाबासाहेब सोनावणे ने 26 सितंबर को अपने गले पर धारदार हथियार से वार किया था, जिसके बाद विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसने थाने में एक महिला कांस्टेबल पर ब्लेड से हमला किया। इसके बाद घायल कांस्टेबल और घायल आरोपी दोनों को अस्पताल ले जाया गया तथा आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र में लव जिहाद की गहरी साजिश, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा दावा
उल्हासनगर स्थित सेंट्रल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को अस्पताल में उपचार के दौरान आरोपी ने बगल के बिस्तर पर लेटे 28 वर्षीय एक अन्य मरीज पर कथित तौर पर लोहे की कुर्सी फेंकी, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि वह मरीज दुकानदार था और उसके माथे, जबड़े तथा नाक पर चोटें आईं जबकि दो दांत भी टूट गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रविवार को सोनावणे के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस निरीक्षक अवताडे ने बताया कि आरोपी को अब जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– शिवनेरी E-बस देगी एयर होस्टेज की फील, एसटी महामंडल अध्यक्ष गोगावले ने की घोषणा
सेंट्रल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर अवताडे ने बताया कि जब पुलिसकर्मी आरोपी के छुट्टी के कागजात तैयार कर रहा था, तब सोनवणे ने उसके सिर पर वार करने से पहले उससे पूछा कि क्या वह उसका (सोनवणे का) मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर रहा है।