
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ambernath News In Hindi: अंबरनाथ शहर के लोगों को परिवहन की सस्ती और बेहतर सेवा देने की घोषणा नपा की नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष तेजश्री करंजुले की है।
करंजुले ने कहा कि शहर के लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए जल्द ही 5 रुपए में सिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी। रविवार की देर शाम शहर के पूर्व स्थित नवरेनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए, शामिल होने के दौरान अंबरनाथ के लोगों से उक्त वादा किया।
इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष गुलाबराव करंजुले पाटिल, मिलिंद गाण, विश्वजीत करंजुले पाटिल, नगरसेवक अभिजीत करंजुले, पवन वालेकर और कई दूसरे पदाधिकारी मौजूद थे।
करंजुले ने कहा, भाजपा ने जो भी आश्वासन नपा चुनाव के दौरान किए हैं, उनको पूरा करने की कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि अब कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर की तरह अंबरनाथ नपा भी सस्ती ट्रांसपोर्ट सर्विस देने पर जोर दे रही है और उन्होंने साफ किया कि वह इस बारे में राज्य सरकार से बात करेंगे।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026: मुंबई में मेयर की जंग, बीजेपी-RSS बनाम ठाकरे बंधु आमने-सामने






