(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Thane Dombivli Murder Case: ठाणे जिले के डोंबिवली में रविवार तड़के मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना एमआईडीसी फेज-1 क्षेत्र स्थित एक होटल में हुई, जहां दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे युवक पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया।
मनपाड़ा पुलिस थाने के अनुसार, मृतक की पहचान आकाश भानु सिंह (38) के रूप में हुई है। सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल में भोजन कर रहे थे, तभी उनकी टक्कर वहां मौजूद एक व्यक्ति से हो गई। इस मामूली बात पर विवाद बढ़ गया और आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आकाश भानू सिंह को बचाने की कोशिश में उनके दो दोस्त भी घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- पत्नी की हत्या करने 4 बार देखी ‘दृश्यम’, CCTV से खुली पोल, हर दिन पुलिस से पूछता- मेरी पत्नी मिली?
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत हत्या और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मनपाड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस ने होटल परिसर से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)