सोलापुर में नवदंपती की कार ट्रक से जा भिड़ी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Car Accident: बार्शी तहसील के पांगरी गांव में कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में हुए भीषण सड़क हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई है। शादी के बाद पहली बार देवदर्शन के लिए तुलजापुर जा रहे नवविवाहित जोड़े की कार को यह दुर्घटना हुई।
इस गंभीर हादसे में पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवदंपती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बार्शी स्थित जगदाले मामा प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजेंद्र राऊत अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
सोलापुर जिले के बार्शी तहसील के पांगरी गांव में रविवार रात लगभग 8 बजे कार और मालवाहक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। जांभलबेट पुल के पास यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पूरा चकनाचूर हो गया।
पांगरी के पास हुई दुर्घटना में गौतम कांबले, जया कांबले, संजय वाघमारे, सारिका वाघमारे सहित एक अन्य महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना की खबर पूरे बार्शी तहसील में तेजी से फैल गई। पूर्व विधायक राजेंद्र राऊत अपने समर्थकों के साथ तुरंत अस्पताल पहुँचे और घायलों व परिजनों की सांत्वना की।
अनिकेत गौतम कांबले और मेघना अनिकेत कांबले की शादी मात्र चार दिन पहले हुई थी। दोनों इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पांगरी पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत बार्शी के निजी अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया गया।
ये भी पढ़े: कल्याण-डोंबिवली बनेगी सस्टेनेबल सिटी, मनपा ने लगाया दूसरा सोलर हाईमास्ट
मेघना और अनिकेत का विवाह 26 नवंबर को हुआ था। विवाह के उपरांत परिवारजन उन्हें देवदर्शन के लिए तुलजापुर ले जा रहे थे। लेकिन अचानक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार 5 लोगों की मौत तथा नवदंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।