Solapur municipal election:सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Municipal Election: सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के दौरान एक बड़ा स्कैंडल सामने आया है। इस घटना के बाद एक पोलिंग स्टेशन पर भारी हंगामा देखने को मिला। एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट ने आरोप लगाया है कि पोलिंग स्टेशन पर मौजूद एक अधिकारी ने सीधे BJP उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल दिया। यह मामला वार्ड नंबर 10 स्थित उर्दू स्कूल पोलिंग सेंटर का है। जानकारी के अनुसार, एक मतदाता ने शिकायत की थी कि EVM मशीन का बटन ठीक से काम नहीं कर रहा है।
इसी दौरान मशीन की जांच करते समय संबंधित अधिकारी ने कथित तौर पर BJP उम्मीदवार का बटन दबा दिया। इस घटना के बाद इंडिपेंडेंट कैंडिडेट और चुनाव अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई। इस पूरे मामले की शिकायत यंग वोटर्स के साथ-साथ इंडिपेंडेंट कैंडिडेट ने भी की है। उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही चुनाव प्रशासन में भी हलचल मच गई है।
सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव के लिए मतदान आज, 15 जनवरी को पूरे जोश के साथ शुरू हुआ। हालांकि, सुबह के समय कई पोलिंग स्टेशनों पर EVM मशीनें चालू न होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। कुछ केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हुआ, जिससे मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा और लोगों ने नाराज़गी जाहिर की।
ये भी पढ़े: नागपुर में मतदान के बाद अमृता फडणवीस का बड़ा बयान, बोलीं- विकास को देखकर करें वोट
इस चुनाव में कुल 564 उम्मीदवार मैदान में हैं। शहर के कुल 9 लाख 24 हजार 706 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगी। सोलापुर शहर में कुल 26 वार्ड हैं, जिनमें से 102 कॉर्पोरेटर चुने जाएंगे। वार्ड नंबर 1 से 24 तक मतदाताओं को चार वोट डालने होंगे, जबकि वार्ड नंबर 25 और 26 में तीन वोट डालने की व्यवस्था है। इस बार चुनाव में चार रंगों वाली EVM मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। शहर भर में कुल 1,091 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान हो रहा है।