प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Industrial Development Maharashtra: जालना जिले के औद्योगिक विकास को नई गति देने और निवेश की संभावनाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से एमआईडीसी के पांचवें चरण (फेज-5) के शीघ्र निर्माण की जोरदार मांग की गई। यह मांग जिलास्तरीय सलाहकार समिति, जिला उद्योग मित्र समिती तथा बीमार उद्योग पुनर्वसन समिति की संयुक्त बैठक में सदस्यों द्वारा प्रमुखता से रखी गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि वर्तमान में जालना एमआईडीसी क्षेत्रों में औद्योगिक विस्तार के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं है। इसके कारण नए उद्योगों की स्थापना और निवेश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सदस्यों ने मत व्यक्त किया कि यदि फेज-5 को जल्द मंजूरी देकर विकसित किया जाता है, तो जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
बैठक में पुराने एमआईडीसी क्षेत्र को जोड़ने के लिए कन्हैयानगर से मंठा चौफुली तक स्वतंत्र बायपास मार्ग विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके साथ ही औद्योगिक वसाहत क्षेत्र में पार्किंग सुविधा, सार्वजनिक शौचालय, तथा लघु व मध्यम उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण, कार्यशालाएं और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने हेतु ऑडिटोरियम और मीटिंग हॉल उपलब्ध कराने की मांग की गई।
सदस्यों ने कहा कि इन सुविधाओं के अभाव में उद्यमियों को समय पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के नवीनीकरण, सीसीटीवी के लिए विद्युत कनेक्शन, दवाखाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने, तथा उद्योग संचालन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान की आवश्यकता भी बैठक में सामने आई।
उद्यमियों ने विद्युत मरम्मत कार्य एक ही दिन में पूर्ण करने, टोल नाका को शेलगांव स्थानांतरित करने, तथा समृद्धि महामार्ग के प्रवेश बिंदु पर फ्लाईओवर निर्माण जैसे – मुद्दे भी उठाए, इस पर जिलाधिकारी आशिमा मित्तल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि उद्योगों से जुड़ी सभी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि एमआईडीसी फेज-5 के निर्माण से जिले में नई औद्योगिक इकाइयो की स्थापना होगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और जालना के आर्थिक विकास को मजबूती प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें:-मकर संक्रांति पर सुरक्षा जागरूकता संदेश: जालना ट्रैफिक पुलिस का नायलॉन मांजा विरोधी अभियान
बैठक में औद्योगिक विस्तार के साथ-साथ कामगारों और उद्यमियों के लिए सुरक्षित व सुलभ सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर एमआईडीसी क्षेत्र के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।