
Solapur Municipal Election (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Municipal Election: सोलापुर नगर निगम चुनाव में 102 सीटों के लिए राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय, गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 564 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 306 उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त हो गई है, जो कुल उम्मीदवारों का लगभग 55 प्रतिशत है।
चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भी दो उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके। वहीं, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा। पार्टी के 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका। इनमें से 11 उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त हो गई।
सोलापुर नगर निगम चुनाव में कुल 4,020 इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन आवेदन खरीदे थे। इनमें से 1,460 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें 1,096 आवेदन वैध पाए गए। नामांकन की अंतिम तिथि तक 532 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद कुल 564 उम्मीदवार वास्तविक रूप से चुनाव मैदान में रहे।
नगर निगम चुनाव के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 5,000 रुपये तथा अन्य वर्गों के उम्मीदवारों से 2,500 रुपये की जमानत राशि ली गई थी। चुनाव नियमों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार को कुल वैध मतों का कम से कम छठा हिस्सा नहीं मिलता, तो उसकी जमानत ज़ब्त हो जाती है। इसी नियम के तहत 306 उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त हुई।
इन उम्मीदवारों में BJP, कांग्रेस, शिवसेना, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट), AIMIM, CPI(M), MNS, AAP, वंचित बहुजन आघाड़ी सहित अन्य राज्यस्तरीय और गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे अधिक जमानत निर्दलीय उम्मीदवारों की ज़ब्त हुई है।
चुनाव में सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को मात्र 22 वोट मिले। वहीं, 100 से कम वोट पाने वाले कुल 47 उम्मीदवार रहे, जिनमें विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए यह नगर निगम चुनाव इतिहास की सबसे बड़ी हारों में से एक मानी जा रही है।






