कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट सुशील बंदपट्टे का इस्तीफा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Congress Leader Resigns: सोलापुर में कांग्रेस को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अचानक पार्टी से इस्तीफा देकर सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ समय से लगातार कमजोर होती दिखाई दे रही है।
विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। ऐसे में लोकल बॉडी चुनाव से ठीक पहले हुआ यह इस्तीफा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है।
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता सुशील बंदपट्टे हैं, जो सोलापुर शहर कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट थे। अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद वे सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हो गए। कुछ ही मिनटों के भीतर उन्होंने बीजेपी से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया, जो जिले में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।
सुशील बंदपट्टे ने पिछले आठ वर्षों से नॉर्थ सोलापुर क्षेत्र में एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे और सुशील कुमार शिंदे, प्रणितिताई शिंदे तथा शहर अध्यक्ष चेतन नरुते के साथ लगातार मेहनत कर रहे थे।
ये भी पढ़े: UDID जमा न करने पर 12 कर्मचारी निलंबित! चंद्रपुर ZP की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
लेकिन शहर उत्तर में आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे थे, जिसके कारण उनके मित्रों, परिवार, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनसे बीजेपी से चुनाव लड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि जनता की मांग का सम्मान करते हुए उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने वार्ड नंबर 4(B), OBC पुरुष वर्ग से बीजेपी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया है।