स्कूल स्टूडेंट्स को बड़ी राहत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur student complaints: स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी राहत! अब उनके स्कूल पास महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) की साधारण, मीडियम और लंबी दूरी की बसों में भी मान्य होंगे। ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाईक ने यह महत्वपूर्ण फैसला छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
अब यदि स्कूल या कॉलेज का कोई छात्र रास्ते में हाथ देने के बावजूद भी बस नहीं रोकती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 1800221251 पर शिकायत कर सकता है। शिकायत की जांच के बाद संबंधित ड्राइवर, कंडक्टर और डिपो हेड पर कार्रवाई की जाएगी।
MSRTC ने 15 दिन पहले छात्रों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की थी। इस पर अब तक पूरे राज्य से 334 शिकायतें मिली हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा 52 शिकायतें सोलापुर डिवीज़न से दर्ज की गई हैं। शिकायतों में बस का समय पर न आना, हाथ देने के बावजूद बस का न रुकना, निर्धारित स्टॉप पर भी न रुकना, और स्कूल पास होने के बाद भी प्रवेश न देने जैसी समस्याएं शामिल हैं।
ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाईक ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बस सेवा की वजह से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हुआ, तो संबंधित डिपो मैनेजर और सुपरवाइज़र को सस्पेंड किया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि “गांवों में रहने वाले छात्रों के लिए सुरक्षित, समय पर और सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। एग्जाम या स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए ST बसें उनके हाथ देने पर तुरंत रुकनी चाहिए। जिन छात्रों को बस की वजह से जितने दिनों का शैक्षणिक नुकसान हुआ है, उतने दिनों के लिए अधिकारी पर सस्पेंशन की कार्रवाई होगी। गांवों में छात्र बस न आने की वजह से पढ़ाई न छोड़ें।इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।”
ये भी पढ़े: पढ़ाएं या मोबाइल चलाएं? 40 ऐप्स ने शिक्षकों को बना दिया डेटा एंट्री ऑपरेटर, सरकार पर फूटा गुस्सा
सोलापुर डिवीजन कंट्रोलर अमोल गोंजारी ने कहा कि स्कूल छात्र अब साधारण, मीडियम और लंबी दूरी की सभी ST बसों में यात्रा कर सकेंगे। आधिकारिक स्टॉपिंग पॉइंट पर यदि कोई छात्र मौजूद है, तो ड्राइवरों को निर्देश दिया गया है कि वे हाथ हिलाने पर बस रोक दें।