नदी में डूबते बच्चे को बचाने गया पिता भंवर में फंस गया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur News: नदी के तटबंध पर अपने बेटे को पानी में डूबता देख पिता ने अपनी जान जोखिम में डाल दी, बेटा तो बच गया, लेकिन दुर्भाग्य से पिता इस घटना में डूब गया। यह घटना रविवार को सोलापुर जिले के बार्शी तालुका के वैराग धामणगांव रोड पर नागझरी नदी के तटबंध पर हुई।
मृतक पिता की पहचान अरुण उर्फ डेविड बनसोडे, उम्र 40, आसरा, होटगी रोड, सोलापुर के मूल निवासी के रूप में हुई है, जबकि उनके 11 वर्षीय बेटे अनुग्रह बनसोडे का सोलापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अनुग्रह की हालत गंभीर है और डॉक्टर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अरुण बनसोडे वर्तमान में धामणगांव में रह रहे हैं। रविवार दोपहर वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ वैराग से धामणगांव जा रहे थे। इसी दौरान वे नागजारी नदी के तटबंध पर रुके। उनका बेटा अनुग्रह बनसोडे अचानक फिसलकर नदी की तेज़ धारा में गिर गया। बेटे को डूबता देख अरुण बनसोडे बिना देर किए तुरंत पानी में कूद गए। हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने अनुग्रह को पानी से बाहर निकाला।
ये भी पढ़े: पार्सल देने आए डिलीवरी वाले का लड़की के साथ ‘गंदा’ काम! सामने आया शर्मसार करने वाला VIDEO
अरुण बनसोडे ने तेज़ बहाव वाली नदी में गिरे बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन खुद भंवर में फँस गए। पानी उनकी नाक में घुस गया और वह डूबने लगे। यह झटका देखकर धामणगाँव के प्रथमेश देशमुख, विट्ठल खड़के, संपत अलट, नागेश जाधव और तटबंध के पास से गुज़र रहे लोग तुरंत उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गए। अरुण बनसोडे को पानी से बाहर निकाला गया और जब उन्हें संजय गाडे के रिक्शा में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस पाटिल गणेश मासाल ने तुरंत एम्बुलेंस को संपर्क किया।