महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा से पहले सोलापुर में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को लेकर स्थानीय नेताओं ने बगावत कर दी है।
इन बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन अब दूसरे दलों के नेताओं को हमारे सिर पर बैठाने की तैयारी चल रही है।
उनका कहना है कि इस तरह की कोशिश को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसी रिपोर्ट है कि सोलापुर के पालक मंत्री जयकुमार गोरे के प्रयासों से चार पूर्व विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें से तीन राकां अजीत पवार गुट के विधायक हैं, जबकि एक कांग्रेस का है।
मंगलवार को भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस‘ के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने सोलापुर में अपनी ही पार्टी कार्यालय के सामने धरना दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक सुभाष देशमुख खुद इस विरोध प्रदर्शन को पीछे से हवा दे रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि हमें पार्टी में दूसरी पार्टी के भ्रष्ट नेता नहीं चाहिए,
सदमे में पार्टी ‘ऑपरेशन लोटस’ का भाजपा के भीतर से ही विरोध होने से पार्टी भी सदमे में है। स्थानीय बीजेपी नेताओं का कहना है कि जिनके खिलाफ हम आजीवन लड़े, अब उन्हें हमारे सिर पर बैठाया जा रहा है।
कांग्रेस और राकांपा के नेता और चार पूर्व विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें मोहोल के पूर्व विधायक राजन पाटिल, यशवंत माने, माढा के पूर्व विधायक बबनराव शिंदे और उनके दो बेटे, दक्षिण सोलापुर के पूर्व विधायक दिलीप माने ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। हालांकि सोलापुर तालुका के भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पुराने कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा, दक्षिण सोलापुर तालुका में भाजपा विधायक सुभाष देशमुख का दबदबा है, ऐसे में दिलीप माने के पार्टी में आने से देशमुख को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें :- Ladki Behan योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, अपात्र लाभार्थियों की सूची से हटाए गए 77,980 खाते
सोलापुर में ऑपरेशन लोटस की खबर पर यूबीटी प्रवक्ता संजय राऊत ने नमक रगड़ते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार महायुति में शामिल है। इसके बावजूद बीजेपी उनके पूर्व विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है।