संजय राउत, कृपाशंकर सिंह (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने शिवसेना (UBT) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राउत की तुलना कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से करते हुए कहा कि राउत राजनीति में ज़्यादा बकवास और फालतू बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।
दरअसल, संजय राउत ने हाल ही में दावा किया था कि आगामी निकाय चुनाव में उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं। इसी बयान को लेकर कृपाशंकर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि “संजय राउत की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। वे केवल बयानबाजी और नाटक करते रहते हैं।”
कृपाशंकर सिंह ने आगे कहा कि संजय राउत की राजनीति अब कॉमेडी शो जैसी हो गई है। “राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आजकल राजनीति में कॉमेडी करने की रेस लगी है। कई नेता बयानबाजी और एक्टिंग के जरिए सुर्खियां बटोरने में लगे हैं।”
भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि आने वाले किसी भी चुनाव में महायुति (भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट) एकजुट होकर मैदान में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी।
संजय राउत द्वारा भाजपा सरकार को “तालिबानी प्रवृत्ति” बताने पर कृपाशंकर सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “चोरों को सारे चोर ही नजर आते हैं। उनकी सोच जैसी है, वैसा ही वे बयान देते हैं।”
इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हिंदी विरोधी बयान पर भी कृपाशंकर सिंह ने अप्रत्यक्ष हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कुछ नेता राजनीतिक फायदे के लिए मराठी और गैर-मराठी समाज के बीच खाई पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा था, “हिंदी माझी आई और मराठी माझी मावशी” (हिंदी मेरी मां और मराठी मेरी मौसी है)।
कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीय समाज को महाराष्ट्र के विकास का बराबर का भागीदार बताते हुए कहा कि यह समाज केवल श्रमिक ही नहीं, बल्कि राज्य के निर्माण में समर्पित योगदान देने वाला नागरिक वर्ग है।
कृपाशंकर सिंह के इन बयानों से यह साफ है कि भाजपा राउत की बयानबाजी को वह गंभीरता से लेने के मूड में नहीं है और हर बार पलटवार कर उनके राजनीतिक तीरों को मजाक में बदल देते है।
(News Source-आईएएनएस)