सातारा में ड्रग तस्करों पर कसा शिकंजा (कंसेप्ट फोटो)
Satara News In Hindi: जावली तहसील के सावरी गांव में मुंबई पुलिस ने एमडी ड्रग्ज कंपनी पर छापा मारकर लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है। इस फैक्ट्री में मादक पदार्थों का उत्पादन और कच्चा माल संग्रहित किया जा रहा था।
पुलिस ने इस कार्रवाई को अत्यंत गोपनीयता के साथ अंजाम दिया। इस मामले में तीन बांग्लादेशी कामगारों और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस के निर्देश पर सातारा पुलिस की एक टीम, उपविभागीय अधिकारी राजीव नवले के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई।
सावरी और उसके आसपास के बामणोली, दरे सावरी गांव संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। मंत्रीगण के प्रोटोकॉल के कारण यहां सरकारी एजेंसियां अक्सर आती-जाती रहती हैं। बामणोली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सावरी में एमडी ड्रग्ज कंपनी द्वारा मादक पदार्थों का उत्पादन हो रहा था। जिसकी किसी को भनक भी नहीं थी।
छापेमारी को लेकर मुंबई पुलिस की रहस्यमयी चुप्पी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने गंभीर सवाल उठाए हैं। सपकाल ने छापे की सिलसिलेवार जानकारी दी।
सावरी गाँव में जिस जगह छापा मारा गया, क्या वह उपमुख्यमंत्री के किसी करीबी व्यक्ति या रिश्तेदार का है?
ये भी पढ़ें :- कुपोषण से बच्चों की मौत पर रोहित पवार का सरकार पर तीखा हमला, निष्पक्ष जांच की मांग