कांसेप्ट फोटो
हिंगोली : महाराष्ट्र के हिंगोली में इस्लाम धर्म के बारे में आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज से वहां का माहौल बिगड़ गया। इस विवादित मैसेज को भेजे जाने के बाद एक व्यवसायी के घर पर पथराव करके हंगामा किया गया, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी है।
बताया जा रहा है कि हिंगोली में इस्लाम धर्म के संबंध में व्हाट्सएप पर भेजे गए आपत्तिजनक संदेश को लेकर कैलाश काबरा नाम के एक व्यवसायी के घर पर पथराव करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मोंढा में रविवार शाम को हुए पथराव में वासमत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजकुमार केंदरे (54) भी घायल हुए हैं।
पुलिस अफसर ने कहा-
‘‘50 लोगों की भीड़ ने एक दुकान पर पथराव किया और वे व्यापारी कैलाश काबरा के घर में भी तोड़फोड़ करने जा रहे थे। काबरा ने इस्लाम के बारे में व्हाट्सएप पर कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश भेजा था। जब केंदरे और उनकी टीम ने पथराव को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट पहुंची। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया।”
घटना के बारे में बताया कि घटनास्थल से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद आठ और लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अधिकारी ने बताया कि राजकुमार केंदरे द्वारा वासमत पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पकड़े गए लोगों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास, दंगा, लोक सेवक को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने तथा अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पथराव की घटना में शामिल अन्य 20 लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही बवाल करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।
-एजेंसी इनपुट के साथ