6 पर्यटकों की बचाव दल ने बचाई जान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Rescue operation: अमरावती जिला खोज एवं बचाव दल ने चिखलदरा के पास पलटे हुए पर्यटक वाहन से 6 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया। इस दुर्घटना में 2 बच्चों सहित 4 वयस्क शामिल हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना बचाव अभियान चलाने में टीम के प्रदर्शन की हर जगह सराहना हो रही है। जिले के चिखलदरा में प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
भीड़ और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए, जिला कलेक्टर अमरावती के आदेश पर थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन चिखलदरा में डीडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। शनिवार (26) को चिखलदरा घाट मार्ग पर शहापुर से आधा किलोमीटर आगे पर्यटकों के वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खड्ड में गिर गया। कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें 4 वयस्क और 2 बच्चे शामिल थे।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार चिखलदरा और थानेदार चिखलदरा ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। डीडीआरएफ अमरावती की टीम को सूचित किया गया। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सभी लोगों को घाटी से सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तुरंत इलाज के लिए चिखलदरा पीएससी में भर्ती कराया गया। जिला खोज और बचाव दल में देवानंद भुजाड़े, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, अर्जुन सुंदराड़े, महेश मांडले, सुरेश पालवे, सूरज ठाकुर, अजय असोले शामिल थे।
बता दें कि पिछले चार दिनों से ज़िले में बारिश का ज़ोर काफी बढ़ गया है। रविवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रही। भारी बारिश के कारण कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर भी बढ़ गया है। बारिश के कारण नागरिकों की रोज़ी-रोटी बाधित हो गई है और नदियां-नहरें उफान पर हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं और बाढ़ के पानी के कारण नागरिकों को ख़तरनाक सफ़र करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: वर्ल्ड चेस चैंपियन दिव्या को सम्मानित करेगी महाराष्ट्र सरकार, CM फडणवीस का ऐलान
जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश से अफरा-तफरी मची हुई है। जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर जलभराव से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के धारणी तालुका में भारी बारिश के कारण उतावली गांव के पास चकरदा-पाटिया जाने वाला मार्ग दो घंटे तक बंद रहा। लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी जमा होने लगा है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
हर जगह बारिश जारी है और दोपहर 1 बजे के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ गई। लगातार हो रही बारिश से जिले की बांध परियोजनाएं भरने लगी हैं। अगर कुछ दिनों तक इसी तरह बारिश होती रही तो जिले की बांध परियोजनाएं ओवरफ्लो होने की संभावना है।
धारणी और चिखलदरा में बारिश से अफरा-तफरी मची हुई है। गडगा, तापी, सिपना समेत कई नदियां उफान पर हैं। कई सड़कों पर पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। इस वजह से कुछ जगहों पर यातायात रोक दिया गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।