(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रायगढ़: रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर लापता लड़की का शव नदी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पनवेल के पेठगांव में रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हुई थी, जिसका शव पनवेल से गुजरने वाली गाढ़ी नदी में मिला। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से पेठगांव में शोक की लहर दौड़ गई। पनवेल शहर पुलिस स्टेशन के अनुसार मृतिका का नाम काजल पासवान है, जो बीमारी से ग्रसित थी। इस मामले में आकस्मिक मृत्यु दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
पुलिस ने बताया कि काजल अपने परिवार के साथ पेठगांव में रहती थी। वह 10वीं क्लास में 2 बार फेल हुई थी, जिसकी वजह से साल 2022 से वह अपने घर में ही रहती थी, इस कारण से उसका चिड़चिड़ापन बढ़ गया। इसी बीच काजल के सिर और पेट में ट्यूमर होने का पता चला। इसके चलते उसे 2 बार अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें:– बीजेपी की पहली लिस्ट में दिखा परिवारवाद! कई नेताओं के परिजनों को मिला टिकट
पुलिस ने बताया कि जब उसकी मां घर में सो रही थी, तभी काजल घर से निकल गई। उसके अचानक लापता होने पर उसके माता-पिता उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसलिए उन्होंने पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर उसकी तलाश शुरू की गई, तब गाढ़ी नदी के किनारे पर काजल की चप्पलें मिली, इसलिए पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से नदी के तल में भी उसकी तलाश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आखिरकार काजल का शव नंदगांव में गाढ़ी नदी पर बने नए पुल के नीचे मिला।
यह भी पढ़ें:– गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी शिवसेना में शामिल, पार्टी ने कोई भी पद देने से किया इनकार