
जल संकट (सौ. सोशल मीडिया )
Water Crisis In Pune: पुणे मनपा (PMC) में हाल ही में शामिल किए गए 32 गांवों में इस समय भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे हजारों नागरिक पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
इसी गंभीर स्थिति के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने मनपा प्रशासन पर मिलीभगत से ‘टैंकर लॉबी’ को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर पानी की कमी बढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है।
पुणे शहर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष धनंजय बेनकर ने इस संबंध में पुणे मनपा आयुक्त नवल किशोर राम को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है। पार्टी का आरोप है कि इन समाविष्ट गांवों में टैंकर से पानी सप्लाई करने के लिए 48 करोड़ रुपये का ठेका मंजूर किया गया है, जो सीधे तौर पर घोटालेबाज ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।
‘आप’ ने मांग की है कि यह विवादास्पद ठेका तुरंत रद्द किया जाए और अब तक हुए टैंकर जल आपूर्ति की संपूर्ण जांच की जाए। धनंजय बेनकर ने आरोप लगाते हुए कहा, “शहर से सटे धायरी, नरहे, आंबेगाव, शिवणे, लोहगांव जैसे गांवों में मनपा प्रशासन बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है।
‘आप’ का दावा है कि कई स्थानों पर पूर्व नगरसेवकों और अधिकारियों ने रिश्वत लेकर ये अवैध कनेक्शन दिए है, जिसके परिणामस्वरूप सामान्य नागरिकों को अनियमित और अपर्याप्त पानी मिल रहा है। बेनकर ने आगे कहा कि कुछ बस्तियों में 4-5 दिन में एक बार ही पानी आता है, जबकि कई जगहों पर नलों में पानी आता ही नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: रिसिन जहर से बड़ा हमला रचने की तैयारी, गुजरात एटीएस ने खोल दी साजिश
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ सोसाइटियों और बस्तियों में पैसे लेकर मुबलक (भरपूर) पानी छोड़ा जा रहा है। ‘आप’ ने मांग की है कि टैंकर लॉबी को संरक्षण देने वाले तथाकथित असामाजिक तत्वों और रिश्वत लेकर पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।






