पुणे न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: केशवनगर में ससाणे कॉलोनी के एक ही घर में तीन अवैध नल कनेक्शन लिए जाने का मामला सामने आया है। इस इलाके में वाटर सप्लाई और सड़क विभाग की अनुमति के बिना रात के समय अवैध नल कनेक्शन लेने का सिलसिला जारी है।
नागरिकों ने रात में अवैध कनेक्शन लेते हुए पकड़े गए प्लंबरों की तस्वीरें निकालकर वाटर सप्लाई विभाग के प्रमुख और इस क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर को भेजी थीं लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और ये कनेक्शन भी नहीं हटाए, इसलिए, नागरिकों ने मांग की है कि मनपा आयुक्त इस मामले की जांच का आदेश दें और दोषियों पर कार्रवाई करें।
केशवनगर में मेन वाटरलाइन पर कुछ प्लंबर द्वारा नागरिकों को अवैध कनेक्शन दिए जाने की जानकारी फोटो के साथ सीधे वाटर सप्लाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नंदकिशोर जगताप और जूनियर इंजीनियर शाहिदखा पठान को बार-बार दी गई, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। हाल ही में, ससाणे कॉलोनी में सीमेंट-कंक्रीट की सड़क तोड़कर अवैध रूप से नल कनेक्शन देते हुए एक प्लंबर पकड़ा गया। उसने जल आपूर्ति और सड़क विभाग की कोई अनुमति लिए बिना रात के समय अवैध कनेक्शन दिया। महिलाओं का कहना है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो अन्य नागरिकों के साथ अन्याय होगा।
ये भी पढ़ें :- Purandar International Airport 2026 में उड़ान भरने को तैयार, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज