पुणे न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: गणेशोत्सव और गौरी पूजा के कारण फल-सब्जियों की आवक में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अच्छी मांग के चलते पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, सहजन (शेवगा) और ग्वार के दामों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अन्य सभी सब्जियों के दाम फिलहाल स्थिर बने हुए हैं।
गुलटेकडी मार्केट यार्ड में राज्य के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राज्यों से लगभग 90 ट्रक फल-सब्जियों की आवक हुई। पड़ोसी राज्यों से आने वाली सब्जियों में कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से 10 से 12 टेम्पो हरी मिर्च, इंदौर से 9 से 10 टेम्पो गाजर, कर्नाटक से 4 से 5 टेम्पो पत्ता गोभी; आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से 2 से 3 टेम्पो सहजन; तमिलनाडु से 1 टेम्पो तोतापुरी कैरी; कर्नाटक से 2 से 3 टेम्पो ग्वार; गुजरात और कर्नाटक से 5 से 6 टेम्पो मूंगफली; मध्य प्रदेश से 9 से 10 टेम्पो लहसुन और इंदौर, आगरा व स्थानीय क्षेत्रों से 40 से 45 टेम्पो आलू की आवक हुई।
स्थानीय क्षेत्रों में सातारा से 400 से 500 बोरी अदरक; 5 से 6 टेम्पो भिंडी: 4 से 5 टेम्पो ग्वार; 8 हजार क्रेट टमाटर; 2 से 3 टेम्पो हरी मिर्च; 8 से 10 टेम्पो ककड़ी; 10 टेम्पो फूल गोभी; 5 से 6 टेम्पो पत्ता गोभी; 8 से 10 टेम्पो शिमला मिर्च; 2 टेम्पो सहजन; 100 बोरी मूंगफली; 400 से 500 बोरी मटर; 10 से 12 टेम्पो लाल कद्दू और लगभग 80 ट्रक प्याज की आवक हुई। यह जानकारी मार्केट यार्ड के वरिष्ठ व्यापारी विलास भुजबल ने दी।
ये भी पढ़ें :- अनंत चतुर्थी तक पुणे के मुख्य रूट्स पर गाड़ियों की No Entry, गणेशोत्सव में भीड़ को देखकर लिया फैसला
प्रति 10 किलो (रुपये) भाव प्याज 120-150 रुपये, आलू: 120-170, लहसुनः 300-350, अदरक सातारीः 300-500, भिंडीः 20-400, अमरूदः 300-500, टमाटरः 200-300, दोड़काः 250-350, हरी मिर्चः 300-400, लौकीः 100-200, चवलीः 200-250, ककड़ी 100-150, करेला हरा 200-250, सफेदः 150-200, पापड़ीः 300-350, परवलः 200-250, फूल गोभीः 160-200, पत्ता गोभीः 100-150 रुपए है।