
पुणे मेट्रो (pic credit; social media)
Pune Metro Update: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंगलवार 4 नवंबर को आयोजित मंत्रिमंडलीय अवसंरचना समिति की बैठक में पुणे मेट्रो (खडकवासला-स्वारगेट-चरण-2 हडपसर-खराड़ी मार्ग) के विस्तार के तहत दो मेट्रो रेल परियोजनाओं के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी गई।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालक मंत्री के रूप में उनके लगातार प्रयासों को इस निर्णय के जरिए सफलता मिली है। ये दोनों उप-मार्ग कुल 16 किलोमीटर लंबे होंगे, जिनमें कुल 14 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होगा। इन दोनों पूर्णतः उन्नत मेट्रो परियोजनाओं पर 5,704 करोड़ का खर्च आएगा और इन्हें महा मेट्रो के जरिए लागू करने की मंजूरी मंगलवार की बैठक में दी गई।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विश्वास जताया किया कि इन दोनों परियोजनाओं से पुणे शहर के नागरिकों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इन उप-मार्गों से पुणे मेट्रो का नेटवर्क पूर्व की दिशा में विस्तारित होगा, जिससे पूर्वी पुणे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मेट्रो सेवा का सीधा लाभ मिलेगा। इससे लाखों यात्रियों को त्वरित और सुरक्षित परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: कोस्टा ऐप पर फर्जी रिटर्न का आरोप, EOW ने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने यह भी जानकारी दी कि पुणे मेट्रो चरण-2 के तहत होने वाले इस विस्तार से हडपसर, फुरसुंगी, लोणी कालभोर और सासवड जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को महत्वपूर्ण मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मेट्रो कनेक्टिविटी यात्रा के समय को कम करेगी और प्रदूषण घटाने में भी सहायक होगी। साथ ही पुणेकरों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।






