
अजित पवार और सुप्रिया सुले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: आगामी निकाय चुनावों को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए सुले ने स्पष्ट किया कि जब तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो जाती, तब तक वह अजीत पवार गुट से किसी भी तरह की चर्चा नहीं करेंगी। सुप्रिया सुले ने कहा, ‘निकाय चुनावों में गठबंधन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है।
सीट शेयरिंग जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर बिना लिखित सहमति और पारदर्शिता के बातचीत का कोई अर्थ नहीं है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले यह तय होना अनिवार्य है कि कौन-सी पार्टी कितनी और किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें :-
सुले ने स्पष्ट किया कि गठबंधन कोई मजबूरी नहीं, बल्कि एक राजनीतिक समझ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है, पाटी नेतृत्व का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के हितों के साथ कोई समझौता न हो। सुले के अनुसार, जल्दबाजी में लिया गया कोई भी फैसला भविष्य में नुकसानदेह साबित हो सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खुले के इस कड़े रुख से पुर्ण की राजनीति में नए समीकरण बन सकते है।






