पुणे महानगरपालिका (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: पुणे मनपा ने शहर में पुलिस विभाग की तरफ से सीसीटीवी केबल डालने के दौरान कुछ ठेकेदारों द्वारा अवैध खुदाई किए जाने की जानकारी मिलने के बाद सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने बताया कि संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और उनके बिल से जुड़ी राशि वसूल करने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा जाएगा। महापालिका रोड विभाग केवल आवश्यक और तात्कालिक कार्यों के लिए ही बरसाती मौसम में खुदाई की अनुमति देता है। रोड विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अप्रैल तक खुदाई की – अनुमति रहती है।
इसके बाद 1 मई से 31 मई तक सड़कें दुरुस्त करना अनिवार्य है। बारिश शुरू होने से पहले शहर की सड़कों की मरम्मत की दी जाती है ताकि बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे और जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा न हो। महापालिका केवल आवश्यक स्थानों पर ही खुदाई की अनुमति देती है। बावजूद इसके कुछ ठेकेदारों ने पेठ इलाके के बाहर भी खुदाई शुरू कर दी जबकि उन्हें केवल पेठ इलाके में ही खुदाई की अनुमति थी।
मनपा ने यह भी कहा कि शहर में लगभग 1,600 किमी लंबी सड़कों पर सीसीटीवी केबल डालने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद सड़कें दुरुस्त करने में लगभग 650 करोड़ रु खर्च होंगे। राज्य गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह खर्च मनपा को वहन करना है। इसी संदर्भ में मनपा राज्य के नगर विकास विभाग को पत्र भेजने वाली है ताकि यह खर्च गृह विभाग द्वारा उठाया जाए।
ये भी पढ़ें :- Pune को जल्द मिलेगी ट्रैफिक से राहत! तलेगांव–ऊरुली रेलवे लाइन प्रोजेक्ट मंजूरी के अंतिम चरण में
पुणे शहर के पेठ इलाकों में दिवाली के बई समय ट्रैफिक की समस्या गंभीर हो सकती है। मनपा के रोड विभाग ने सीसीटीवी केबल डालने खुदाई की अनुमति दी थी, लेकिन कुछ ठेकेदारों ने अवैध रुप से कई स्थानों पर भी खुदाई शुरू की है। संकरी सड़कों पर ये काम ट्रैफिक को धीमा कर रहा है और जाम की स्थिति पैदा हो रही है।