पीएमआरडीए (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) शिवाजी नगर-हिंजवडी मेट्रो रुट के समानांतर स्थित चार लेन सड़क को छह लेन में बदलने जा रहा है। इसके लिए पीएमआरडीए ने 628 करोड़ की लागत का प्लान तैयार किया है।
इससे संबंधित टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। पीएमआरडीए द्वारा शिवाजीनगर-हिंजवडी मेट्रो रुट का काम शुरू किया गया है। आने वाले कुछ महीने में इस रूट पर मेट्रो शुरू हो जाएगी।
फिलहाल मेट्रो के काम की वजह से बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम लगता है। इसलिए मेट्रो रुट शुरू होने के बाद सर्विस रोड से ट्रैफिक की योजना बनाने के मकसद से मौजूदा चार लेन सड़क को छह लेन में बदला जाएगा।
इस मेट्रो रुट के समानांतर 50 किलोमीटर लंबी सड़क को सीमेंटेड – करके छह लेन का बनाया जाएगा, इसके जरिए बस बे, साइकिल मार्ग, फुटपाथ और दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए जगह भी बनाई जाएगी। पीएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसके लिए कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा, इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण और रेखांकन (ड्राइंग) किया जाएगा, जिसके लिए एक सलाहकार की नियुक्ति भी की जाएगी।
पीएमआरडीए के अधिकारियों का दावा है कि इन सर्विस रोड के चौड़ीकरण से भविष्य में ट्रैफिक जाम कम होगा। इस चौड़ीकरण से बसों और पूरक (सप्लीमेंट्री) सेवाओं के लिए अलग सेन, पार्किंग की सुविधा देना संभव होगा, जिससे अंतिम चरण तक आवागमन को आसान बनाया जा सकेगा, परियोजना के मसौदे के अनुसार 628 करोड़ का खर्च अपेक्षित है, जिसमें भूमि अधिग्रहण का खर्च भी शामिल है, लेकिन सलाहकार की नियुक्ति के बाद इस लागत में वृद्धि होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- Pune की ट्रैफिक राहत योजना फिर अटकी, 14,200 करोड़ का रिंग रोड प्रोजेक्ट अंधे मोड़ पर