कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में 29 तक बारिश (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Weather Update: राज्य के कुछ जिलों में 29 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी, जबकि कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश बहुत कम हुई है। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश जारी है। इसके परिणामस्वरूप, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है। रविवार को अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसमें कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के अधिकांश जिले शामिल हैं। ऐसी बारिश 29 अगस्त तक जारी रहेगी।
अगस्त के आखिरी हफ्ते में राज्य में बारिश की तीव्रता फिर से बढ़ने की उम्मीद है और आज यानी सोमवार से दक्षिण कोंकण में ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। उत्तर कोंकण, यानी मुंबई, ठाणे, पालघर जिलों में मंगलवार और बुधवार को ‘येलो अलर्ट’ है। इस दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
Climate Research & Services, IMD Pune@ClimateImd pic.twitter.com/vvCImhe6Av
— Climate Research & Services, IMD Pune (@ClimateImd) August 25, 2025
बंगाल की खाड़ी में मैडेन जूलियन ऑसिलेशन तत्व के प्रवेश के साथ ही मानसून अक्ष रेखा दक्षिण की ओर खिसक गई है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी बन गया है। इसके परिणामस्वरूप 25 से 30 अगस्त के बीच कोंकण और गोवा में और 24 अगस्त तथा 27 व 30 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है। 28 अगस्त को कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गुजरात में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसका असर उत्तर मध्य महाराष्ट्र पर भी पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: Nagpur News: सावनेर-छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग बनेगा फोरलेन, 2500 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
कोंकण: मंडनगढ़, मोखेड़ा 250, जव्हार, करजंत 240, पोलादपुर, मुरबाड 220, माथेरान 210, महाड, पेडने 180, ताला 170, मानगांव 160, म्हासला, दापोली 140, अवलेगांव 130, संगे, भिवंडी, वकावली 120, मध्य महाराष्ट्र: सुरगना 60, धडगांव 50, तलोदा 32, नवापुर, रत्यंबकेश्वर 30, अक्कलकुवा 29, ओझरखेड़ा, शहादा, हसुजल 26, एरंडोल 25, वेल्हे 24, मुल्हेर 23, महाबलेश्वर, भुसावल 21, अकोले, चोपड़ा 19, राधानगरी 17, विदर्भ: भामरागड 49, बल्लारपुर 47, चंद्रपुर 24, राजुरा 23, घाटमाथा: अंबोन 45, तम्हिनी 45, शिरगांव 35, वानगांव 33, दावडी 25।