पुणे आरटीओ (सौ. सोशल मीडिया )
Pune RTO News: पुणे के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (RTO) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।
अप्रैल से जुलाई 2025 तक, चार महीने की अवधि में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान, 608 बसों को दोषी पाया गया। इन बसों से कुल 67 लाख 16 हजार रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया है।
जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, कुल 1,792 बसों की गहन जांच की गई। जिन बसों में मुख्य रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया, उनमें ट्रैवल, वीडियो कोच और सिटी स्लीपर बसें शामिल थीं। आरटीओ का यह कदम सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया है.
अधिकारियों द्वारा की गई औचक जांच के दौरान, कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। सबसे बड़ा उल्लंघन बिना वैध बीमा प्रमाणपत्र के बसों का संचालन था, जो कि कानूनी तौर पर अनिवार्य है। कई बसें क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही थी, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही थी। यह भी पाया गया कि कुछ बसों के परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट का नवीनीकरण नहीं कराया गया था और कुछ बसें तो बिना उचित परमिट के ही यात्रियों को ढो रही थीं। इन सभी गंभीर उल्लंघनों के लिए, आरटीओ ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत संबंधित बस चालकों से भारी जुर्माना वसूला है। इस कार्रवाई का उद्देश्य भविष्य में ऐसी लापरवाही को रोकना और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। RTO ने अप्रैल से जुलाई 2025 तक चार महीने का विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें :- दुनिया में होगी महाराष्ट्र के गणेशोत्सव की धूम, आशीष शेलार कहा इसे बनाएंगे वर्ल्ड क्लास
पुणे आरटीओ की प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्चना गायकवाड ने कहा है कि 66 ऐसे अभियान चलाते हैं ताकि यह संदेश स्पष्ट हो सके कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह सिर्फ जुर्माना लगाने की बात नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने की बात है कि हर यात्री सुरक्षित यात्रा ने कर सके और हर वाहन सड़क पर चलने के लिए योग्य हो।