कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Dry Day News: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती यानी शिवजयंती के पावन अवसर पर शहर में सार्वजनिक शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुणे महानगरपालिका ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पहल की है। मनपा प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर यह निर्णय लिया है कि पुणे के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 19 फरवरी के दिन पूरे शहर में ‘ड्राई डे’ घोषित करने का औपचारिक अनुरोध करेगी। बता दें कि प्रतिवर्ष शिवजयंती का उत्सव पुणे सहित पूरे महाराष्ट्र में असीम श्रद्धा, गौरव और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस विशेष दिन पर शहर के कोने-कोने में प्रभात फेरी, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य जुलूसों का आयोजन होता है, जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं। इन आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर की जाती रही है।
पुणे मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ड्राई डे घोषित करने का कानूनी अधिकार जिला प्रशासन और राज्य आबकारी विभाग के पास सुरक्षित होता है। इसी प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन करते हुए पुणे महानगरपालिका अब जिलाधिकारी को पत्र भेजकर यह मांग करेगी कि जयंती के दिन शराब की दुकानों और बार को बंद रखा जाए ताकि जुलूसों के दौरान पूर्ण अनुशासन और गरिमा बनी रहे।
यह भी पढ़ें:- BMC बजट पर लग सकता है ब्रेक! प्रशासन ने राज्य सरकार से मांगी समय-सीमा बढ़ाने की मंजूरी
प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया है कि ड्राई डे के प्रस्ताव के साथ-साथ शिवजयंती के मद्देनजर शहर में यातायात प्रबंधन, स्वच्छता अभियान, मुख्य चौकों पर विशेष रोशनी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। इस कदम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भक्त बिना किसी असुविधा या व्यवधान के अपने आराध्य को नमन कर सकें और उत्सव का वातावरण भक्तिमय एवं शांतिपूर्ण चना रहे।