कॉन्सेप्ट इमेज
Pune News In Hindi: पुणे शहर के राजगुरुनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई एक सनसनीखेज घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक, छात्र की निजी कोचिंग क्लास में पढ़ाई के दौरान ही उसके सहपाठी ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से अभिभावकों में भय का माहौल है।
मृतक छात्र का नाम पुष्कर शिंगाडे बताया गया है, जो राजगुरुनगर स्थित निजी कोचिंग क्लास में पढ़ता था। जब क्लास शुरू हो रही थी, तभी उसी बैच में बैठे उसके दोस्त प्रयाग मांजरे ने अचानक पुष्कर पर चाकू से हमला कर दिया। गले और पेट पर गंभीर वार किए जाने से पुष्कर खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। अचानक हुई इस घटना से क्लास में मौजूद शिक्षक और अन्य छात्र घबरा गए।
पुष्कर और आरोपी प्रयाग के बीच 2 दिन पहले मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। करीब 3 माह पहले भी दोनों में झगड़ा होने की जानकारी सामने आई है, कोचिंग क्लास प्रबंधन ने इस पूर्व विवाद के बारे में अभिभावकों को कोई सूचना नहीं दी थी और न ही कोई एहतियात बरती गई।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र की 29 मनपाओं के चुनाव घोषित, 15 जनवरी को मतदान
दोनों छात्रों को दोबारा एक ही कक्षा में और एक ही बेंच पर बैठाया गया, परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोचिंग क्लास की इसी लापरवाही के कारण यह घटना पटी, मृतक पुष्कर के पिता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी गई होती, तो आज उनका बेटा जीवित होता, डीवाईएसपी अमोल मांडवे ने बताया कि जांच की जा रही है। हमला करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुष्कर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।