पुणे रेलवे स्टेशन पर मंडरा रहा अवैध वेंडर्स का साया (सौ. सोशल मीडिया )
Unauthorized Vendors In Pune Railway Station: पुणे रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। इनके धंधे का दायरा सड़क से लेकर प्लेटफॉर्म तक फैला हुआ है। फुटपाथों पर अवैध तरीके से लगाए गए स्टाल्स यात्रियों और राहगीरों दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।
खास बात यह है कि इन वेंडरों को न तो रेलवे प्रशासन का डर है और न ही किसी कार्रवाई का भय। चर्चा है कि इन अवैध वेंडरों की कमाई इतनी अधिक है कि कुछ की आमदनी रेलवे मंडल के सबसे बड़े अधिकारी डीआरएम की सैलरी से भी ज्यादा बताई जा रही है।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर पार्किंग एरिया के पास टिकट विंडो के आसपास फुटपाथ पर अवैध स्टाल्स चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। इन स्टाल्स के कारण न केवल पैदल चलने वालों को मुश्किल होती है, बल्कि स्टेशन की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
कई वेंडर खुलेआम बोतलबंद पानी बेचते हैं, जिन पर न तो रेलवे या आईआरसीटीसी की मंजूरी होती है और न ही गुणवत्ता की कोई गारंटी। ये वेंडर प्लेटफॉर्म पर जाकर पुणे से छूटने और गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अवैध रूप से महंगे दरों पर बोतलबंद पानी बेच रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune: ससुराल की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, चार आरोपियों पर केस दर्ज