पुलिस बंदोबस्त (सौजन्य-नवभारत)
Pune News In Hindi: पुणे में गणपति विसर्जन को तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस आयुका कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।
रश्मि शुक्ला पहले पूर्ण की पुलिस आयुक्त रह चुकी हैं, इसलिए उन्हें विसर्जन जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था संभालने का अच्छा अनुभव है। इस बार गणपति विसर्जन मार्गों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। पुणे की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के लिए विसर्जन समारोह के लिए आत हजार पुलिसकर्मी तैनात लिए गए है परंपरा के अनुसार, विसर्जन जुलूस शनिवार सितंबर को मंडई में तिलक प्रतिमा क्षेत्र से शुरू होगा।
इस साल, विसर्जन जुलूस एक घंटा पहले पानी सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। पुलिस ने प्रमुख गणेश मंडलों के लिए टाइम टेबल तैयार की है। पुलिस ने सभी मंडलों से इस टाइम टेबल का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से जुलूस निकालने और समय पर विसर्जन करने की अपील की है। डीजीपी रश्मि शुक्ला ने विसर्जन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए शुक्रवार की सुचः पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बैठक बिठायी थी।
इस बैठक में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त मनीव पाटिल, पंकज देशमुख, स्पेशल बांच के पुलिस उपायुक्त डॉ। संदीप भाजीभाकरे, निखिल पिंगले और अन्य वरिष्णु अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए विसर्जन मार्ग पर ड्रोन और सीसीटीची कैमरों से बड़ी निगरानी रखी जाएगी। जूलूस पर नजर रखने के लिए, प्रमुख चौराहों पर निगरानी टावर भी बनाए गए है। भीड़ में चोरी और डेडछाड जैसे पहनाओं को रोकने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रििण इसके अलाव होम गर्ड के जवान और राज्य आरक्षित पुलिसे बाल को टुकड़ियां भी तैनात की।
गणेश विसर्जन जुलूस में अक्सर दो महलों के बीच लंबी दूरी और मन के गणपति के साथ निकलने घाले बड़े जुलूस के कारण जुलुस घंटों तक खिंचता था। इसी वजह से हर साल विलंब और अव्धारा पर आलंचन ईशी श्री इस बार इस तरह की आलोचना से बचने के लिए पुणे शहर पुलिस ने सूक्ष्म योजना बनाई है। पुलिस ने मन के गणेश मंडलों और प्रमुख मंडलों से चर्चा कर उन्हें विश्वास में लेकर ही यह योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें :- दीपावली-छठ पर रेलवे का तोहफ़ा, खड़की-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 10 फेरे
विसर्जन जुलूस की निगरानी के लिए दृष्टि इंटिग्रेटेड कमाह एंड कंट्रोल सेंटर रूम तैयार किए गए है। पुणे पुलिस ने विसर्जन जुलुस की सुरक्षा के लिए शहरभर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल सेंटर से जोड़ा है। किसी भी अनुचित घटना पर तुरंत नियंत्रण रखा जाएगा. खाय बात यह है कि इस बार AI टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जा रहा है, भीड़ में यदि कोई रिकॉर्ड अपराधी दिखाई देगा तो तुरंत कंट्रोल रूम को अलर्ट मिलेगा।