पुणे पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 कुख्यात अपराधियों को तड़ीपार कर दिया है। इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में दहशत फैल गई है, लेकिन नागरिकों की तरफ से संतोष जताया जा रहा है।
ये अपराधी जोन पांचा के कालेपड़ल, वानवडी, कोंढवा, बिबवेवाडी, लोणी कालभोर, हडपसर, मुंढवा और फुरसुंगी पुलिस स्टेशनों की सीमा से हैं। इन सभी को दो साल के लिए शहर से बाहर कर दिया गया है।
तड़ीपार किए गए अपराधियों के नाम कालेपड़ला पुलिस स्टेशन की सीमा से कानिफनाथ शंकर घुले और प्रमिला सर्विन कालकर, वानवडी से रफीक उर्फ टोपी मेहमूद शेख और गब्बु उर्फ सनी प्रकाश परदेशी, कोंढवा से मौला उर्फ मौलाना, रसुल शेख और गणेश तुकाराम घावरे, बिबवेवाडी से नंदा प्रभु बिनावत, अविनाश/ताबु अर्जुन जोगन और सारंग बबन गायकवाड, लोणी कालभोर से उमेश उर्फ टकाभाऊ निवृत्ती राखपसरे विनायक अधिकराव लावंड व शुभम सुदाम विरकर : हडपसर से रोहन सोमनाथ चिंचकर और बापु सुरेश मकवाना, मुंढवा से दत्ता गणेश गायकवाड और दीपक उर्फ कव्या गणेश गायकवाड और फुरसुंगी पुलिस स्टेशन की सीमा से अमोल राजेंद्र तट है।
ये भी पढ़ें :- ओवरब्रिज के लिए नागरिकों का अनोखा आंदोलन, 1000 पत्रों के माध्यम से डिप्टी CM पवार से लगाई गुहार
यह अभियान पुलिस उपायुक्त डॉ राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में चलाया गया, तडीपार किए गए ये अपराधी कई गभीर अपराधी, जैसे अवैध देसी शराब बेचना, धोखाधड़ी, साजिश रचना, निजी संपति को नुकसान पहुंचाना, लूटपाट, डकैती की तैयारी, सरकारी काम में बाधा डालना, गंभीर रूप से चोट पहुंचाना और अवैध हथियार रखना जैसे अलग-अलग गंभीर मामलों में आरोपी हैं। सभी अपराधियों को पुणे शहर और पड़ोसी जिलों की सीमाओं से बाहर भेज दिया गया है।