
प्रशांत जगताप (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पिछले दस-बारह दिनों से पुणे महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों के दौरान कई तरह की अफवाहें फैल रही थी। आगे क्या निर्णय लेना है, इसे लेकर मानसिक ऊहापोह की स्थिति भी बनी हुई थी।
स्वास्थ्य पर इसका असर न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए सर्बुद्ध से और सभी का सम्मान करते हुए मैंने पार्टी और शहर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। पुणेकरों के मुद्दों के लिए मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। मैं आगामी महानगरपालिका चुनाव जरूर लड़ेगा।
मैंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।’ राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार गुट) के शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने अपना इस्तीफा देते हुए बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कुछ समय पहले ही कहा था कि अगर दोनों एनसीपी एक होती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। इन दिनों दोनों एनसीपी के एकसाथ आने की जोरदार चर्चा चल रही है। इसी चर्चा के बीच प्रशांत जगताप ने ऐन मनपा चुनाव से पहले शरद पवार का साथ छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें :- ट्विन एयरपोर्ट मॉडल में बदली मुंबई, इंडिगो की फ्लाइट से Navi Mumbai Airport का ऐतिहासिक आगाज
इस मौके पर प्रशांत जगताप ने कहा कि वर्ष 1999 में हजारों कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हुए थे, मैं भी उनमें से एक था। 26 वर्षों तक मुझे पार्टी में काम करने का अवसर मिला। अजीत पवार के नेतृत्व में और सांसद सुप्रिया सुले के मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा पीएमसी से लेकर महापौर और शहर अध्यक्ष जैसे पद मुझे पार्टी के कारण ही मिले, सभी नेताओं ने मुझे भरपूर सहयोग दिया।






