हादसे के बाद गाड़ियों में लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Navale Bridge Accident: पुणे शहर के नवले ब्रिज पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। 3 से 4 कारें और दो कंटेनर आपस में टकरा गए, जिसके बाद एक कार में आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि कुछ वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कई लोग अंदर फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया और फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल व्यक्तियों को नजदीकी ससून और नवले अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि वाहन चालकों की लापरवाही या ब्रेक फेल होने की दिशा में जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि 3 से 4 कारें और दो कंटेनर आपस में टकराने के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची-ऊची लपटे उठने लगी।
पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में 8 लोगों के मौत#Pune #Accident #navalebridgeaccident pic.twitter.com/ognvYnXeL6 — Shailendra Pandey (@shailfilm) November 13, 2025
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। जलते वाहनों में और भी लोग फंसे होने की आशंका है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें:- ‘अजित पवार ने दी थी सरकार छोड़ने की धमकी’, अंबादास दावने का बड़ा दावा, कहा- पार्थ पवार को फडणवीस…
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना कैसे हुई। फिलहाल, प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को तुरंत अस्पताल में इलाज मिले। उन्होंने आगे बताया कि दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पानी के टैंकर भेज दिए हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। इस भीषण दुर्घटना के कारण व्यस्त राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया।