पुणे हादसा व सीएम देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Accident CM Devendra Fadnavis Announce Compensation: पुणे के नवले पुल पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके परिवारों के दुःख में शामिल हैं।
सीएम फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं, घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए तथा राहत कार्यों में कोई देरी न हो।
पुण्यातील नवले पुलावर झालेल्या अपघातात काही लोकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आणि वेदनादायी आहे.
या घटनेत प्राण गमावलेल्या व्यक्तींना मी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. त्यांच्या कुटुंबीयांच्या दु:खात आम्ही सहभागी आहोत. या अपघातातील मृतांच्या वारसांना 5 लाख रुपये… — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 13, 2025
मुख्यमंत्री ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश भी दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नवले ब्रिज पर 3 से 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिनमें दो कंटेनर और एक कार शामिल थी। टक्कर के बाद एक वाहन में आग लग गई, जिससे कई लोग झुलस गए।
यह भी पढ़ें:- पुणे में नवले ब्रिज पर भीषण हादसा: कई गाड़ियां आपस में टकराने के बाद लगी आग, कई लोगों की मौत
यह दर्दनाक घटना पुणे शहर के बाहरी इलाके में मुंबई–बेंगलुरु हाईवे पर हुई। पुलिस के अनुसार, दो भारी कंटेनर ट्रकों की टक्कर के बीच फंसी कार बुरी तरह कुचल गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में भीषण आग लग गई और वह आग के गोले में तब्दील हो गया। इस दौरान एक कार ट्रकों के बीच पूरी तरह दब गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गई, जिससे राहत कार्य शुरू करने में भी कठिनाई हुई।